चीनी प्रधान मंत्री ली खछ्यांग ने 27 मई को जर्मन चांसलर मैर्केल के साथ नाश्ता करते समय चीन-यूरोप के आर्थिक व व्यापारिक सहयोग में मौजूद समस्याओं, चीन-यूरोप संबंध, वर्तमान में यूरोप ऋण की स्थिति व दोनों पक्षों के समान रुचि वाले मामलों पर विचार-विमर्श किया।
ली खछ्यांग ने यूरोपीय संघ द्वारा चीन के वायरलेस संचार उपकरणों के प्रति की गयी जांच-पड़ताल पर चीन के रुख पर प्रकाश डाला। मैर्केल ने कहा कि जर्मनी कदम उठाकर यूरोपीय संघ की इस जांच-पड़ताल का विरोध करना चाहता है।
चंद्रिमा





