चीनी राज्य परिषद के न्यूज़ कार्यालय द्वारा संगठित चीनी तिब्बती विद प्रतिनिधिमंडल ने 22 से 23 मई तक आयरलैंड की यात्रा की।
23 मई को डुबलिन विश्वविद्यालय में आयोजित तिब्बती मंच पर प्रतिनिधिमंडल के प्रधान जाल्वो ने भाषण देते हुए तिब्बत में किसानों व चरवाहों की स्थिति, ग्रामीण क्षेत्र में जीवन गारंटी व्यवस्था, सामाजिक बीमा व्यवस्था और शिक्षा आदि का परिचय दिया।
धार्मिक आस्था की चर्चा करते हुए कहा कि अब तिब्बत में 1787 मठ हैं और तिब्बती लोगों के धार्मिक विश्वास की स्वतंत्रता को पूरी तरह सुनिश्चित किया गया है।
यहाँ बता दें कि तिब्बती विद प्रतिनिधिमंडल ब्रिटेन की यात्रा के बाद 22 मई को आयरलैंड पहुंचा था।
(श्याओयांग)