चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश की राजधानी ल्हासा के सांस्कृतिक विरासत ब्यूरो और जोखांग मठ की प्रबंधन कमेटी ने हाल में कहा कि जोखांग मठ की नवीकरण परियोजना शुरू होगी। यह तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति के बाद सबसे बड़ी परियोजना है, जिसका मकसद जोखांग मठ की मरम्मत कर मठों में सांस्कृतिक विरासतों का अच्छी तरह संरक्षण करना है।
ल्हासा शहर के सांस्कृतिक विरासत ब्यूरो के संबंधित अधिकारी के परिचय के अनुसार इस परियोजना के लिए चीन सरकार व स्थायी सरकार कुल 16 करोड़ चीनी युआन की पूंजी लगाएगी।
(श्याओयांग)