Web  hindi.cri.cn
अफ़गानिस्तान में सशस्त्र संघर्ष में 54 की मौत
2013-05-22 14:21:27

पिछले दो दिनों में अफ़गानिस्तान में हुए कई सशस्त्र संघर्षों में 10 पुलिसकर्मियों व 44 आतंकियों सहित कम से कम 54 लोग मारे गए।

अफ़गान स्थानीय अधिकारी ने कहा कि सुबह हेरात प्रांत में हुए एक सड़क बम हमले में 6 पुलिसकर्मी मारे गए, जबकि कई आतंकियों ने 20 तारीख की सुबह हेलमंड प्रांत स्थित एक पुलिस चौकी पर गोलाबारी की। पुलिस व आतंकियों के बीच मुठभेड़ 21 मई की सुबह तक जारी रही, जिसमें कुल 4 पुलिसकर्मी व 26 आतंकी मारे गए,जबकि 5 पुलिसकर्मी घायल हुए। अफ़गान तालिबान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है।

अंजली

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040