चीनी राज्य परिषद के न्यूज़ कार्यालय द्वारा संगठित चीनी तिब्बतविद प्रतिनिधिमंडल ने 20 से 21 मई तक ब्रिटेन की यात्रा की, और ब्रिटेन के व्यापक जगतों के साथ आदान-प्रदान किया।
इस दल ने 20 मई को कैंब्रिज का दौरा किया, और तिब्बत के इतिहास, संस्कृति, विकास, तिब्बती भाषा की पाण्डुलिपि की संरक्षण आदि मामलों पर वहां के विशेषज्ञों व विद्वानों के साथ विचार-विमर्श किया। साथ ही कैंब्रिज में तिब्बती भाषा की पाण्डुलिपि भी देखी। इसके अलावा तिब्बतविदों के प्रतिनिधियों ने ब्रिटेन में रहने वाले तिब्बती लोगों के साथ आदान-प्रदान किया। उन्होंने तिब्बती बंधुओं को तिब्बत में विकास की नयी स्थिति की जानकारी दी, और स्थानीय अधिकारियों से भी भेंट की।
ब्रिटेन की यात्रा के बाद वे 22 मई को आयरलैंड व इजराइल जाएंगे।
चंद्रिमा