
अगर आप अप्रैल में तिब्बत में बर्फ से ढके पठार का आनंद लेना चाहते हैं, यह अच्छा समय है, क्योंकि अब गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। हाल के दिनों में पर्यटकों की भीड़ ल्हासा बारकोर सड़क,पोताला मैदान,नोर्बूलींगका आदि आकर्षक स्थलों पर बढ़ चुकी है।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल की पहली तिमाही में तिब्बत में कुल 3 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे। वहीं 30 करोड़ युआन की पर्यटन आय हासिल हुई। जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक है।
बताया जाता है कि वर्ष 2012 से तिब्बत ने सर्दियों में तिब्बत की यात्रा के बारे में प्रचार करते हुए पर्यटन उद्योगों के साथ चार प्रमुख त्योहारों की प्रचार गतिविधि भी आयोजित की। जिससे तिब्बत में पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है।
अंजली





