यूशू में भूकंप आने के बाद पुनर्निर्माण कार्य इस साल पूरा होगा। इनमें आवास और संबंधित सुविधाओं का निर्माण जून के अंत में पूरी तरह से खत्म होगा और बुनियादी संस्थापनों का निर्माण सितंबर को अंत तक।
पुनर्निर्माण कार्य के उप कमांडर ख्वांग योंग ने कहा कि इन दो साल में यूशू में 40 हज़ार परिवारों के लिए घरों का निर्माण किया गया। इनका कुल क्षेत्रफल 34 लाख 20 हज़ार वर्ग मीटर से अधिक है। वर्तमान में 80 प्रतिशत परिवारों को नए आवास मिल चुके हैं।
इसके अलावा भूकंप में नष्ट 87 धार्मिक स्थलों का निर्माण भी किया गया है
(दिनेश)