
चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष यू चङशङ ने 12 अप्रैल को पेइचिंग में 11वें पंचन लामा चोस-क्यी रक्याल-पो से मुलाकात की।
पंचन लामा ने यू चङशङ के सम्मान में शुभ सफेद हादा भेंट किया और हाल के वर्षों में अपनी पढ़ाई और जीवन स्थिति से अवगत कराया। यू चङशङ ने कहा कि पार्टी की केंद्रीय समिति और राज्य परिषद की चिंताओं में तिब्बती बौद्ध धर्म के विभिन्न आचार्यों और गुरुओं के मार्गदर्शन पर पंचन लामा अपने परिश्रम से बौद्धिक शास्त्र सीख रहे हैं और उन्होंने भारी उपलब्धियां भी प्राप्त कीं। यू चङशङ ने इसे लेकर पंचन लामा को बधाई देते हुए कहा कि धार्मिक विकास देश के भाग्य से अलग नहीं हो पाता। देश की समृद्धि और शक्तिशाली, सामाजिक स्थिरता और सामंजस्य के पर्यावरण पर धर्म का स्वस्थ विकास साकार हो सकता है और भिक्षु लगन से संन्यास ग्रहण कर सकते हैं।
11वें पंचन लामा ने कहा कि वे हर पीढ़ी के पंचन लामाओं की देशभक्ति और धर्मभक्ति की भवना को विरासत में लेते हुए आगे विकास करेंगे, अपने उत्तरदायित्व को निभाते हुए धार्मिक अनुयायियों की अच्छी तरह सेवा करेंगे।
(श्याओ थांग)





