तिब्बत स्वयत्त प्रदेश के खेल ब्यूरो से 9 अप्रैल को मिली जानकारी के अनुसार 12वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन में 4 महीने शेष हैं। तिब्बत का प्रतिनिधि मंडल खेलों की तैयारियों के अंतिम चरण में है और पूरी कोशिश कर रहा है कि पिछले यानी 11वें राष्ट्रीय खेलों की तुलना में अधिक पदक प्राप्त किए जाए।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के खेल ब्यूरो के प्रतियोगी खेल विभाग के प्रमुख देजी बाईमा के अनुसार इस साल के राष्ट्रीय खेलों के लिये तिब्बत स्वायत्त प्रदेश 105 खिलाड़ियों से गठित प्रतिनिधि मंडल भेजेगा, जो जुटो,भारोत्तोलन और कुश्ती समेत 13 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। 12वें राष्ट्रीय खेल 31 अगस्त से 12 सितंबर तक ल्याओनिंग प्रांत में आयोजित होंगे। (लिली)





