तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के आली क्षेत्र में आगामी अगस्त में पांचवां श्यांगश्योंग संस्कृति व पर्यटन उत्सव मनाया जाएगा। आली क्षेत्र के सी.पी.सी. के उप सचिव फिंगत्सो ने संवाददाताओं से कहा कि इस उत्सव का उद्देश्य और अधिक लोगों को आली और प्राचीन शांगश्योंग की सभ्यता से अवगत कराना और आली के पर्यटन उद्योग के विकास को बढावा देना तथा स्थानीय किसानों व चरवाहों को अमीर बनने में मदद देना है।
फिंगत्सो के अनुसार श्यांगश्योंग तिब्बत में एक बहुत पुराना साम्राज्य था, जिसपर ईस्वी सातवीं शताब्दी में अन्य एक साम्राज्य थूबो द्वारा कब्जा कर लिया गया था। वर्तमान आली क्षेत्र की श्यांगछ्वैन नदी के तट पर श्यांगश्योंग की राजधानी स्थित थी, जो स्थानीय धर्म, लिपि और चिकित्सा समेत श्यांगश्योंग संस्कृति का स्रोत माना गया है और जिसकी तिब्बत की सभ्यता के इतिहास में अहम भूमिका रही है। (लिली)





