बांग्लादेश में 2 लाख से ज्यादा मुसलमानों ने 6 अप्रैल को राजधानी ढाका में जुलूस निकालकर नया ईशनिंदा विरोधी कानून बनाने की मांग की। ताकि इस्लाम की निंदा और पैगंबर मोहम्मद की निंदा करने वाले नास्तिकों का विरोध किया जाए। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए।
रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश के कई उदार ब्लॉग लेखकों ने ढाका में प्रदर्शन करने की अपील की है। उन्होंने 40 वर्ष पहले के युद्ध अपराधियों को मौत की सज़ा देने की मांग की है। प्रदर्शनकारी देश की सबसे बड़ी इस्लामिक पार्टी जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं। इसका जवाब देने के लिए मुस्लिम कट्टरपंथियों ने 6 अप्रैल को ढाका में बड़े पैमाने पर रैली निकालकर ब्लॉगरों का विरोध किया। इस रैली को देश के सबसे बड़े विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी और उसकी सहयोगी जमात-ए-इस्लामी का समर्थन मिला। प्रदर्शनकारी उदारवादियों को सज़ा देने की मांग करते हुए नारे लगा रहे थे।
(नीलम)





