29 मार्च से 1 अप्रैल तक चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के सचिवालय के महासचिव और सीपीपीसीसी की राष्ट्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष तू छिनलिन ने सछ्वान प्रांत के गैन ज़ी तिब्बती स्वशासन प्रिफेक्चर, युन्नान प्रांत की दी छिंग तिब्बती स्वशासन प्रिफेक्चर का निरीक्षण दौरा करते समय बताया कि हमें स्थानीय विशेषता वाले विकास वाले रास्तों की खोज करनी चाहिए और चिकित्सा, शिक्षा और रोजगार की समस्याओं का समाधान करना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान तू छिनलिन ने आम नागरिकों और धार्मिक जगत के लोगों के साथ विचारों का आदान प्रदान किया।
तिब्बती बौद्ध धर्म के मठों का दौरा करते समय तू छिनलिन ने बताया कि हमें आर्थिक और सामाजिक विकास में धार्मिक जगत के सूत्रों और नागरिकों की सक्रिय भूमिका का प्रसार करना चाहिए। इसके साथ ही देशभक्त धार्मिक लोगों को प्रशिक्षित करना चाहिए।
(श्याओयांग)