तिब्बत की राजधानी ल्हासा के मोचू कोंगका काउंटी में हुए भूस्खलन में एक अप्रैल तक 21 लोगों के मरने की ख़बर है। तिब्बत के अग्निशमन दल ने इसकी पुष्टि की है।
वर्तमान में 3500 से अधिक लोग और 300 से ज्यादा मशीनें राहत-कार्य में जुटी हैँ। भूस्खलन की गंभीर स्थिति और खराब मौसम के चलते राहत-कार्य में मुश्किलें आ रही हैं। हालांकि प्रभावित लोगों के बचने की संभावना कम है, लेकिन राहत कार्य अभी भी जारी है।
भूस्खलन के बाद कोई अन्य घटना से निपटने के लिए तिब्बत के सैन्य अस्पताल के डॉक्टरों का दल वहां पहुंच चुका है।
(ललिता)