अफगानिस्तान लुक आउट समाचार के मुताबिक अफगानिस्तान निवेश संवर्धन ब्यूरो निवेश आकर्षित करने के लिए चीन, पाकिस्तान, भारत, तुर्की और रूस आदि देशों में प्रतिनिधिमंडल भेजेगा। अफगान सरकार भूमि के अधिग्रहण और कर क्षेत्रों में सुविधा देगी।
रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान के वित्त मंत्रालय निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए नीति बना रहा है। वर्ष 2013 में 10 लाख अमेरिकी डॉलर से ज्यादा निवेश करने वाले निवेशकों को 10 वर्षों तक करमुक्त और मुफ्त भूमि का लाभ मिलेगा।
(दिनेश)





