तिब्बत के स्वास्थ्य विभाग ने 26 मार्च को तीन परियोजनाएं शुरू कीं है, जिसमें नागरिकों की शारीरिक परिक्षा, जन्मजात हृदय रोग से ग्रस्त बच्चों और गरीब मोतियाबिंद रोगियों के इलाज शामिल है। तिब्बत के सभी लोगों के लिए ये सभी सेवाएं मुफ्त हैं।
तिब्बत में जन्मजात हृदय रोग से ग्रस्त बच्चों की शारीरिक परिक्षा परियोजना पिछले साल शुरू हुई। अब तक 1949 बच्चों में से 1220 बच्चों का ओपरेशन पूरा हो गया है और 729 बच्चों का मुफ्त इलाज इस साल तक पूरा हो जाएगा। इसके अलावा, पिछले करीब 20 सालों में 30 हजार से अधिक मोतियाबिंद रोगियों का मुफ्त इलाज किया गया है।
(ललिता)