26 मार्च को चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने प्रेटोरिया में दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जाकोब ज़ुमा से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने नई परिस्थिति में चीन और दक्षिण अफ्रीका के बीच सर्वांगीर्ण रणनीतिक साझेदारी संबंध की मज़बूती पर विचार विमर्श किया।
मुलाकात से पूर्व ज़ुमा ने भव्य रस्म आयोजित कर शी चिनफिंग की राजकीय यात्रा का स्वागत किया।
गौरतलब है कि 25 मार्च की रात को शी चिनफिंग दक्षिण अफ्रीका पहुंचकर यात्रा शुरू की। वे 26 से 27 तारीख तक डर्बन में आयोजित 5वीं ब्रिक्स शिखर वार्ता में भी भाग लेंगे।
शी चिनफिंग ने अपने भाषण मे कहा कि यात्रा के दौरान वे राष्ट्रपति ज़ुमा समेत दक्षिण अफ्रीका के विभिन्न नेताओं के साथ द्विपक्षीय संबंध और समान रूचि वाले अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मामलों पर विचारों का आदान प्रदान करेंगे। विश्वास है कि दोनों देशों की समान कोशिशों के जरिए मौजूदा यात्रा जरूर सफल होगी, जिससे चीन और दक्षिण अफ्रीका के बीच सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी संबंध के विकास में नई जीवन शक्ति का संचार होगा।
ध्यान रहें, चीन और दक्षिण अफ्रीका के बीच कूटनीतिक संबंध स्थापना के बाद पिछले 15 वर्षों में द्विपक्षीय संबंध साझेदारी संबंध से सर्वांगीर्ण रणनीतिक साझेदारी संबंध तक उन्नत हुआ। विभिन्न पक्षों में दोनों देशों का सहयोग दिन ब दिन मज़बूत हो रहा है।
(श्याओ थांग)