हाल के वर्षों में तिब्बत में सार्वजनिक सांस्कृतिक संस्थापनों के निर्माण को गति दी गई। तिब्बत के सांस्कृतिक विभाग ने कहा कि अब पूरे तिब्बत में सार्वजनिक सांस्कृतिक सेवा व्यवस्था में सुधार हो रहा है, जिससे स्थानीय किसानों और चरवाहों को लाभ मिला है।
किसानों और चरवाहों की सांस्कृतिक विरासत को संजोने के लिये और इनपर कार्यक्रम देने के लिये पिछले वर्ष तिब्बत सरकार ने 36 नए नागरिक कला दल की स्थापना की। इसके अलावा, परंपरागत संस्कृति के संरक्षण पर भी ध्यान दिया गया। व्यापक गैर-भौतिक सांस्कृतिक विरासत अच्छी तरह सुरक्षित की जा रही है।
(ललिता)