इंटरनेट और माल की व्यवस्था (लौजिस्टिक्स) के तेज़ विकास के साथ साथ ऑनलाइन शॉपिंग तिब्बती उपभोगताओं के बीच नया फ़ैशन बन गया है।
चीन में सबसे बड़ा ई-व्यापार कंपनी अलीबाबा के अधीन तीसरी-पार्टी भुगतान यानी अली-पे द्वारा जारी वर्ष 2012 में उपभोगताओं की चेक सूची के अनुसार तिब्बत में ऑनलाइन भुगतान समान अवधि से 69.43 प्रतिशत बढ़ा है और सौदों की संख्या में भी 88.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के सूचना प्रबंधन ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2012 के अंत तक तिब्बत में कुल 14 लाख 53 हज़ार इंटरनेट के उपभोगता बने, जिनमें से अधिकांश लोग मोबाइल इंटरनेट के उपभोगता हैं। तिब्बत में इंटरनेट के बढने से स्थानीय लोगों में ऑनलाइन शॉपिंग और लोकप्रिय हो जाएगा।(लिली)