चीन तिब्बत के विकास पर लगातार बहुत ध्यान दे रहा है। तिब्बत में परिवहन के क्षेत्र में भी भारी निवेश हो रहा है। वर्ष 2012 में तिब्बत के परिवहन निर्माण में 10 अरब 10 करोड़ युआन की पूंजी लगाई गई, जो पहली बार 10 अरब से अधिक दर्ज की गई है और एक नया रिकॉर्ड भी बना है। ये धनराशि वर्ष 2011 की तुलना में 18.8 प्रतिशत अधिक है।
इसके अलावा में तिब्बत में परिवहन सेवा की क्षमता भी बढ़ी है। पिछले वर्ष तिब्बत के राजमार्गों पर कुल 3 करोड़ 70 लाख लोग और 1 करोड़ टन के माल का परिवहन किया गया था, वर्ष 2011 की तुलना में इनमें अलग अलग तौर पर 2.19 प्रतिशित और 6.44 प्रतिशत का इजाफा हुआ था।
(दिनेश)