तिब्बत स्वायत प्रदेश के विज्ञान व तकनीकी विभाग ने 13 मार्च को ख़बर जारी कर कहा कि तिब्बत में प्रथम जैविक बीज संसाधन बैंक का निर्माण इस वर्ष में शुरू होगा। इस योजना को कार्यान्वयन करने से तिब्बत में जैविक बीज संरक्षण में हुए खालीपन की भरपायी की जाएगी।
गौरतलब है कि तिब्बत में जैविक विविधता प्रचुर मात्रा मे उपलब्ध हैं, साथ ही चीन दुनिया में जैविक विविधता की रक्षा करने मे महत्वपूर्ण स्थल है। जानकारी के अनुसार यह काम इस साल में शुरू होगा और 2015 तक पूरा कर लिया जाएगा।
(श्याओयांग)