तिब्बत स्वायत प्रदेश के कृषि व्यापक विकास दफ़्तर से मिली ख़बर के अनुसार 2012 में तिब्बत मे कुल मिलाकर 54.4 हज़ार किसानों व चरवाहाओं को प्रशिक्षण दिया गया और वैज्ञानिक दृष्टि से 9653 हेक्टर अनाज उगाया गया। तिब्बत के ग्रामीण क्षेत्र और चरागाह में वैज्ञानिक तकनीकी योगदान दर 43 प्रतिशत के पार पहुंच गया, जिससे कारगर रूप से किसानों व चरवाहाओं की फ़सलों मे बढोत्तरी हुई है।
आंकड़े बताते हैं कि 2012 में तिब्बत ने ग्रामीण क्षेत्र और चरागाह में कुल 1274.4 लाख चीनी युआन की पूंजी दी थी और करीब हर 10 हज़ार युआन की पूंजी से किसानों को 3985 चीनी युआन की और अधिक आय मिल सकेगी।
(श्याओयांग)