भारतीय अख़बार दिनामनी के 11 मार्च की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शिद ने 9 मार्च को निजी तौर पर भारत की यात्रा करने वाले पाकिस्तानी प्रधान मंत्री राजा परवेज अशरफ का सत्कार किया। पत्रकारों के प्रश्नोत्तर में खुर्शिद ने कहा कि भारत व पाकिस्तान के बीच औपचारिक वार्ता की बहाली करने में समय लगेगा।
उनके अनुसार भारत व पाकिस्तान के नेताओं की अल्प समय में औपचारिक वार्ता नहीं होगी, लेकिन अशरफ की निजी यात्रा ने औपचारिक वार्ता के लिए महत्वपूर्ण तैयारी की है।
गौरतलब है कि अशरफ ने 9 मार्च को उत्तर भारत के राजस्थान प्रदेश की राजधानी जयपुर की निजी यात्रा की। यह गत वर्ष के जून माह में उनके प्रधान मंत्री का पद संभालने के बाद प्रथम भारत यात्रा थी और पाकिस्तान व भारत के बीच कश्मीर मे भारतीय सैनिकों की हत्या के बाद पैदा हुए तनाव के बाद पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों की प्रथम भारत यात्रा भी थी।
(श्याओयांग)