तिब्बत स्वायत प्रदेश के वानिकी विभाग से मिली खबर के अनुसार देश के महत्वपूर्ण पारिस्थितिकी सुरक्षा परदा के निर्माण में तेज़ी लाने के लिए 2013 में तिब्बत 29440 हेक्टर का वृक्षारोपण करेगा, जिसमें करीब 50 करोड़ चीनी युआन की पूंजी दी जाएगी।
तिब्बत स्वायत प्रदेश के वानिकी विभाग के वृक्षारोपण कार्यालय के प्रभारी तुंग ईच्वन ने कहा कि इधर के वर्षों में तिब्बत ने जोरदार ढंग से पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण किया है, जिनमें यालोंगजाबो बड़ी घाटी, नामस्वो और चुमलांगमा चोटी तीन राष्ट्रीय उद्यान का निर्माण किया गया। तिब्बत में जल, गैस, भूमि, शोर, विकिरण और पारिस्थितिकी की गुणवत्ता बेहतर स्थिति में बरकरार रही है।
(श्याओयांग)