केंद्रीय सरकार ने तिब्बत को कभी भी सकल घरेलु उत्पाद (जीडीपी) हासिल करने का लक्ष्य नहीं दिया। तिब्बत का प्रमुख काम है, आम लोगों के जीवन को सुधारना और देश के एकीकरण की रक्षा करना। तिब्बत को एक स्थिर और सामंजस्यपूर्ण क्षेत्र बनना चाहिए। चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधि, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की तिब्बती समिति के उप सचिव श्यांग बा फिन्ग छ्वो ने 5 मार्च को पेइचिंग में उक्त बात कही।
श्यांग बा फिन्ग छ्वो का कहना है कि तिब्बत चीन की सुरक्षा व पारिस्थितिक सुरक्षा क्षेत्र है। तिब्बत चीन का ऊर्ज़ा भंडार क्षेत्र है, चीन का पठारी कृषि उत्पादन केन्द्र है। तिब्बत चीन का विशेष सांस्कृतिक संरंक्षण क्षेत्र है और तिब्बत को विश्व स्तर का पर्यटन स्थल बनना चाहिए।(होवेइ)