इस साल जून में तिब्बत में बिजली की पर्याप्त आपूर्ति हेतु परियोजना पूरी होगी। तिब्बत के वित्त विभाग ने जानकारी दी कि इस परियोजना के तहत तिब्बत की सभी प्रशासनिक गांवों में बिजली पहुंचाई जाएगी। तिब्बत के वित्त विभाग ने इसकी जानकारी दी।
गौरतलब है कि तिब्बत में तापमान कम रहता, जिस कारण ऑक्सीजन की कमी रहती है। 2011 के अंत तक तिब्बत की करीब 40 प्रतिशत प्रशासनिक गांवों के 5 लाख 20 हजार किसान और चरवाहे बिजली की कमी का सामना कर रहे थे, जिससे तिब्बत का आर्थिक विकास सीमित था।
इस परियोजना के जरिए बिजली की कमी का निपटारा किया जाएगा, जिससे स्कूलों, मंदिरों और संगठनों को इससे लाभ मिलेगा।
(ललिता)