वर्ष 2013 से 2015 तक तिब्बत सरकार पूरे स्वायत्त प्रदेश में 5576 अनाथ बच्चों की देख भाल करेगी। तिब्बत में 14993 वरिष्ठ नागरिक, विक्लांगों और नाबालिगों को समर्थन दिया जाएगा, जो कार्य करने में अक्षम है तथा जिनके पास आय का कोई स्रोत नहीं है।
चीन के तिब्बत के नागरिक विभाग ने हाल में यह खबर जारी की।
(ललिता)