तिब्बत स्थित प्राचीन जोखॉग मंदिर के भिक्षुओं को हमेशा से सर्दियों में हीटिंग समस्या का सामना करना पड़ता था। लेकिन हाल में मिली जानकारी के अनुसार निकट भविष्य में जोखॉग मंदिर के बौद्ध भिक्षुओं के मकानों में बिजली की हीटिंग का इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे सर्दियों में कड़ाके की ठंड से बचाव होगा।
ल्हासा शहर के आवास निर्माण ब्यूरो के उप निदेशक ज़्यी दा ने 28 फरवरी को संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा कि पुराने शहर की मौजूदा इमारतें ज्यादातर पुरानी हो गई हैं और शहर की आंतरिक सड़कें भी बहुत संकरी हैं। सुरक्षा व निर्माण की व्यवहार्यता की ओर से जोखॉग मंदिर में बिजली द्वारा हीटिंग उपकरण का उपयोग किया जाएगा।
ल्हासा बिजली कंपनी के परियोजना विभाग के कर्मचारी के मुताबिक,वर्तमान में जोखॉग मंदिर में बिजली द्वारा हीटिंग पहुँचाने का सर्किट डिजाइन पूरा हो गया है। जोखॉग मंदिर विश्व सांस्कृतिक विरासत व सांस्कृतिक अवशेष इकाइयों में से एक है, इसलिये भिक्षुओं के आवास में सुधार करने के साथ-साथ सांस्कृतिक अवशेष संरक्षा इकाइयों के मूल स्वरूप की रक्षा भी करनी चाहिये।
अंजली





