ल्हासा की 10वीं जन प्रतिनिधि सभा की तीसरी बैठक 27 फरवरी की सुबह ल्हासा में शुरु हुई। इस दौरान जारी सरकारी कार्य रिपोर्ट के मुताबिक,पिछले साल ल्हासा ने मंदिर निर्माण पर ध्यान देते हुए मंदिरों में कैंटीन व स्नानागारों का निर्माण किया।
ल्हासा के कार्यवाहक मेयर च्यांग यान छींग ने कहा कि पिछले एक साल में ल्हासा ने पूरी तरह से मंदिर व भिक्षुओं के अनुकूल उपाय लागू किए। इसके साथ-साथ मंदिर का "9+5" इंजीनियरिंग कार्य भी पूरा हो गया है। इंजीनियरों के मुताबिक,सरकार को मंदिर में सड़कों की मरम्मत, पानी व बिजली आदि नौ सुविधाएं प्रदान करते हुए मंदिर में एक कैंटीन,एक स्नानागार,डस्ट बिन ,एक ग्रीनहाउस का निर्माण व एक स्वास्थ्य विज्ञान वेत्ता के प्रशिक्षण आदि मदद देनी होगी।
इधर के वर्षों में तिब्बत ने मंदिर प्रबंधन की अभिनव और भिक्षुओं व ननों की देखभाल आदि पहलुओं पर नीतियों व उपायों की एक श्रृंखला शुरू की। 1 जनवरी ,वर्ष 2012 को हासिल " तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में भिक्षुओं व ननों को सामाजिक बीमा में शामिल की अंतरिम उपाय" के मुताबिक, मंदिरों में भिक्षुओं व ननों को सामाजिक बीमा में सब्सिडी करने के लिये सरकार 1 करोड़ 30 लाख युआन का आबंटन करेगी। साथ ही ल्हासा ने भिक्षुओं व ननों को पेंशन बीमा और चिकित्सा बीमा का कार्यान्वयन शुरु किया और सभी भिक्षुओं की मुफ्त चिकित्सा जांच की।
अंजली





