ल्हासा शहर की 10वीं जन प्रतिनिधि सभा की तीसरी बैठक 27 फ़रवरी की सुबह ल्हासा में उदघाटित हुई। ल्हासा सरकार की कार्य रिपोर्ट के अनुसार लोगों के जीवन पर पूंजी डालना इस वर्ष लगातार सरकारी खर्च की प्रमुख दिशा है। वर्ष 2013 में ल्हासा की स्थानीय सरकार आधे से ज्यादा खर्च लोगों के जीवन पर करेगी।
इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वर्ष 2012 में ल्हासा के लगभग 3 लाख 30 हजार शहरी व ग्रामीण नागरिकों व भिक्षुओं को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच से लाभ मिला है। और समाज में बीमा लेने वालों की संख्या 3 लाख 75 हजार तक पहुंच गयी। शहर व गांव में सबसे कम आय को क्रमशः प्रति माह चार सौ युआन, और प्रति वर्ष 1600 युआन तक बढ़ाया गया।
चंद्रिमा





