तिब्बती पंचाग के अनुसार नया साल और चीन में वसंत त्योहार एक साथ ही पड़ रहा है। इसलिए बड़ी संख्या में पर्यटकों ने तिब्बत में नए साल का समारोह देखने के लिए तिब्बत की यात्रा की। वसंतोत्सव की छुट्टियों में तिब्बत जाने वाले यात्रियों की संख्या बहुत अधिक रही, जो एक नया रिकॉर्ड है।
तिब्बती पर्यटन ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार 9 से 18 फरवरी तक तिब्बत में जाने वाले देशी-विदेशी यात्रियों की संख्या 28 लाख रही। जो 2011 की तुलना में 2.4 गुना है। इस दौरान पर्यटन आय 20 करोड़ युआन रही, जो 2010 से 2.6 गुना अधिक रही।
(ललिता)





