हाल में भारत स्थित चीनी राजदूत वेई वई ने समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के सीईओ एम के राजदान से मुलाकात की और कई नरिष्ठ संपादकों के साथ चर्चा की। इस दौरान चीन-भारत संबंध,द्विपक्षीय संबंधों के विकास पर मीडिया की भूमिका आदि मुद्दों पर बातचीत हुई।
वेई वेई ने पीटीआई द्वारा चीन-भारत संबंध,चीन के विकास व दोनों देशों के लोगों के आपसी समझ में निभाई सक्रिय भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चीन-भारत संबंध आगे बढ़ने के अच्छे दौर में हैं और दोनों पक्षों के बीच सहयोग की व्यापक संभावना मौजूद है।चीन चीन-भारत संबंधों के विकास में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका पर बड़ा ध्यान देता है। दोनों देशों के मीडिया को सकारात्मक , वस्तुनिष्ठ व व्यापक भावना से द्विपक्षीय संबंधों के बारे में रिपोर्ट करनी चाहिये। जबकि पाठकों को सही गाइड बनाने के साथ-साथ आपसी समझ व विश्वास को आगे बढ़ाने की ज़रूरत है। साथ ही चीनी दूतावास भी चीन-भारत मीडिया को एक-दूसरे के बीच आदान-प्रदान करते हुए आपसी संपर्क व सहयोग आगे बढ़ाने के लिये तैयार है।
अंजली