राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या इन दिनों काफी बढ़ गई है, हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होने से लोगों को मुश्किल हो रही है। ब्रिटिश मीडिया ने पर्यावरण संरक्षण विशेषज्ञों व अन्य रिपोर्टों के हवाले से कहा है कि दस साल पहले दिल्ली वायु-प्रदूषण के पंजे से मुक्त हो गयी थी। लेकिन एक बार फिर दिल्लीवासी वाहनों से निकलने वाले धुएं और प्रदूषण से परेशान हैं। जिससे दिल्ली विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में वापस लौट आया है।
गौरतलब है कि हवा की गुणवत्ता हमेशा एशिया के कई शहरों के लिए चिंता का विषय रही है, चाहे वह विकसित व समृद्ध शहर हों या पिछड़े और गरीब। आर्थिक सहयोग व विकास संगठन द्वारा पिछले साल जारी एक रिपोर्ट के अनुसार अगर हवा की गुणवत्ता सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो, वायु-प्रदूषण लोगों की समय से पहले ही मौत के सबसे गंभीर कारणों में एक होगा।
चंद्रिमा





