तिब्बत में केबल के ज़रिए पुल को बदलने का काम पूरा होने के बाद तिब्बत के दूरदराज के इलाकों में ऊंचे पहाड़ों और घाटियों के ऊपर 84 केबल वे (केबल से बने पुल) ऐतिहासिक महत्व के हो गए हैं। इससे 40 हज़ार से ज्यादा किसानों और चरवाहों को लाभ मिलेगा।
बताया जाता है कि 2009 में शुरु हुई इस योजना पर कुल 22 करोड़ युआन का विशेष निवेश किया गया। तिब्बत के छांगडू, लिनची, शिकाजे और नाछ्यु आदि चार क्षेत्रों में केबल से बने 84 पुलों के पुनर्निर्माण का काम पूरा हो चुका है।
(नीलम)





