यारलुंग जानबो नदी के विकास के मामले पर चीन ने अपना रुख स्पष्ट किया है। चीन लगातार जिम्मेदार रुख अपनाकर सीमा पार जल संसाधनों का वाजिब विकास और उपयोग कर रहा है।
गत् 30 जनवरी को पत्रकार सम्मेलन में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए उक्त टिप्पणी की।
रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में चीन सरकार द्वारा घोषित संसाधन विकास की 12 वीं पंचवर्षीय योजना में कहा गया है कि चीन यारलुंग जानबो नदी पर तीन जल विद्युत स्टेशन निर्मित करने की योजना बना रहा है। वहीं भारत ने चीन द्वारा सीमा-पार जल संसाधनों के उपयोग को लेकर चिंता जताई है। इस सवाल पर होंग लेई ने कहा कि चीन ज़िम्मेदार रुख अपनाकर सीमा-पार नदियों का विकास और उपयोग करता है। किसी भी नए कार्यक्रम की वैज्ञानिक योजना और सबूत होते हैं।
(नीलम)