चीन के छिंगहाई प्रांत के यू शू तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर की चा तो काउंटी में 30 जनवरी को 5.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका स्रोत ज़मीन के 20 किलोमीटर नीचे स्थित है। अब तक किसी भी तरह के जान-मान का नुकसान होने की खबर नहीं है।
बताया जाता है कि भूकंप का उद्गम स्थल आ तो कस्बे में था, जो तिब्बत के छांग तू क्षेत्र से जुड़ा है। आ तो कस्बा चा तो काउंटी से 80 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। काउंटी में भूकंप के ज्यादा झटका महसूस हुए। राहत दल आ तो कस्बा पहुंच चुका है।
(ललिता)