तिब्बत का नया साल जल्द ही आने वाला है। इस अवसर पर 28 जनवरी को ल्हासा में रात्रि समारोह आयोजित हुआ। रंगारंग कार्यक्रमों का स्थानीय लोगों ने खूब लुत्फ उठाया। खास बात यह है कि कार्यक्रम पेश करने वाले कलाकारों में आधे से ज्यादा किसान और चरवाहे थे।
बताया जाता है कि 170 से अधिक किसानों और चरवाहों ने इस समारोह में अभिनय किया। स्थानीय लोक कला मंडल के ये किसान और चरवाहे आम तौर पर खेती और चराई का काम करते हैं। और सिर्फ खास मौकों पर ही कार्यक्रम पेश करते हैं।
(दिनेश)





