चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 10वीं तिब्बत स्वायत्त प्रदेश समिति की पहली बैठक 27 जनवरी को समाप्त हुई। बैठक में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की तिब्बत कमेटी के सचिव छन छ्वेनक्वो ने धार्मिक जगत के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।
छन छ्वेनक्वो ने कहा कि धार्मिक जगत के व्यक्ति और व्यापक धर्मानुयायी चीनी विशेषता वाले समाजवाद के निर्माण के लिए सक्रिय शक्ति हैं। आशा है कि नई समिति के सदस्य अपनी जिम्मेदारी और भूमिका अच्छी तरह निभाने के साथ साथ तिब्बती बौद्ध धर्म को सामाजिक समाज के अनुरूप बनाएंगे।
धार्मिक जगत के प्रतिनिधि ने कहा कि वे तिब्बत के सामंजस्य और स्थिरता बनाए रखने के लिए योगदान करेंगे।
(ललिता)