अब तिब्बत जाने वाले पर्यटकों व यात्रियों के लिए जल्द ही एक नई ट्रेन चलाई जाएगी। चुमालांगमा नामक ट्रेन का संचालन इस साल जून महीने में शुरू होने की उम्मीद है।
तिब्बत पर्यटन ब्यूरो के मुताबिक, चुमालांगमा पर्यटक यात्री ट्रेन छिंगहाई के शि निंग शहर से ल्हासा जाएगी और फिर वापस शि निंग लौटेगी। और जून से अक्तूबर तक इसका संचालन होगा।
इस रेलगाड़ी में 6 सौ यात्री सफर कर सकते हैं। आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2012 में 1 करोड़ दस लाख यात्रियों ने तिब्बत की यात्रा की। और इस दौरान तिब्बत की पर्यटन आय 13 अरब युआन दर्ज की गई।
(होवेइ)