हाल में छिंगहाई प्रांत के पुलिस ने एक असफल आत्मदाह मामले को पता लगाया और आत्मदाह की कोशिश करने वाले चोमा च्ये और उसे उत्तेजित करने वाले संदिग्द्ध अपराधी फूह्वा को गिरफ़तार किया।
गत वर्ष 19 नवम्बर को छिंगहाई प्रांत की थोंगरन कांउटी के पुलिस ने एक हॉटल में तेल भरे प्लास्टिक पिपा और कपास को पता लगाया। पुलिस ने कदम उठाकर आत्मदाह की कोशिश करने वाले चोमा च्ये और उसे उत्तेजित करने वाले संदिग्द्ध अपराधी फूह्वा को गिरफ़तार किया।
पुलिस के अनुसार फूह्वा ने थोंगरन कांउटी के त्वोवा जिले में"बर्फ परम्परागत संस्कृति सेवा दल"नामक अवैध संगठन में भाग लिया और हाल में इस जिले में कई आत्मदाह मामले हुए। फूह्वा क्रमशः छह बार आत्मदाह व्यक्तियों के अंतिम संस्कार में उपस्थित थे। 8 नवम्बर वर्ष 2012 को वह शिक्षक की हैसियत का प्रयोग कर त्वोवा जिले के 50 प्राइमरी स्कूली विद्यार्थियों और स्थानीय चरवाहों को गठित कर जिले सरकार की कार्य इमारत के सामने अवैध मेला आयोजित किया और"तिब्बत की स्वतंत्रता"नारा लगाया।
वर्तमान में फूह्वा और चोमा च्ये जान बुझकर हत्या करने और सार्वजनिक सुरक्षा को नुक्सान पहुंचाने के आरोप पर गिरफ़तार किया गया।
(श्याओ थांग)





