तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो ने 21 जनवरी को कहा कि पोताला महल को तिब्बत का पहला 5A पर्यटन स्थल बनाया गया है।
तिब्बत की पहचान पोताला महल से की जाती है, वर्ष 2012 में दस लाख से अधिक पर्यटकों ने पोताला महल की यात्रा की।
वर्ष 2002 से पोताला महल के रखरखाव के कार्य में 20 करोड़ चीनी य्वान का निवेश किया गया है। तब से हर दिन एक हजार से अधिक पर्यटक एक साथ पोताला महल का दौरा कर सकते हैं।
पोताला महल का इतिहास 1300 से अधिक वर्ष पुराना है। वर्ष 1994 में इसे विश्व सांस्कृतिक धरोहर में शामिल किया गया।(होवेइ)