वर्ष 2012 में तिब्बत में कुल क्षेत्रीय उत्पादन मूल्य 70.1 अरब युआन पहुंचा, जो पिछले साल की तुलना में 12 फीसदी अधिक है, और इस तरह गत 4 सालों में 10 अरब युआन का इजाफा दर्ज किया गया है।
तिब्बत की विकास व रूपांतरण कमेटी के प्रधान चिन शीश्वन ने कहा कि 2012 में तिब्बत का कुल आर्थिक उत्पादन एक नयी मंजिल पर पहुंचा। किसानों व चरवाहों की औसत आमदनी 5645 युआन रही। शहरों व कस्बों में नागरिकों की आय 18056 युआन दर्ज की गई। जन-जीवन में भी नया सुधार देखा गया।
इसके अलावा, 2013 में तिब्बत कई बड़ी परियोजनाएं शुरू करेगा, ताकि इनसे तिब्बत में अर्थव्यवस्था के तेज़ विकास को आगे बढ़ाया जा सकेगा।
(श्याओयांग)