मई 2012 से शुरू हुई तिब्बती चित्र थांगका की प्रक्रिया अच्छी तरह चल रही है।
थांगका प्रक्रिया तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र की पार्टी कमेटी और सरकार द्वारा पारित एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक परियोजना है। जिसमें तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति की 60 वीं वर्षगांठ, तिब्बत में सभ्यता के विकास का इतिहास और तिब्बत में दर्शनीय स्थल शामिल आदि तीन परियोजनाएं शामिल हैं। तीन से पांच वर्षों तक इस परियोजना के पूरा होने का अनुमान है।
(नीलम)