Web  hindi.cri.cn
पिछले साल तिब्बत की पर्यटन आय 12 अरब
2013-01-09 11:29:29

वर्ष 2012 में तिब्बत में कुल 1 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंचे और 12 अरब 60 करोड़ युआन की आय हुई। जो वर्ष 2011 की तुलना में 22 प्रतिशत व 30 प्रतिशत अधिक रही।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो के अधिकारी ने कहा कि वर्ष 2012 में तिब्बती ने विभिन्न कदम उठाकर खुशहाली व स्वास्थ्य विषय पर पर्यटन उत्पादों का प्रसार किया।जिससे तिब्बती पर्यटन ब्रांड की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ रही है।

तिब्बती पर्यटन ब्यूरो द्वारा किए गए बाजार नमूना सर्वेक्षण के मुताबिक,98 प्रतिशत पर्यटक तिब्बत के माहौल व सेवा की गुणवत्ता से संतुष्ट थे। जबकि 73 फीसदी पर्यटकों ने तिब्बत फिर से आने की इच्छा व्यक्त की।

अंजली

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040