हाल के वर्षों में स्वायत्त प्रदेश व क्षेत्र के कृषि विभागों के समर्थन और सरकार के नेतृत्व में तिब्बत की याडूंग काउंटी के कृषि विभाग विशेषता वाले कृषि व पशुपालन के विकास में संलग्न हैं। काउंटी में श्रेष्ठता और विशेषता वाले उद्योगों का विकास करने की रणनीति बनाई गई।
बताया जाता है कि हाल के वर्षों में याडूंग काउंटी में विशेषता वाले उद्योगों के साथ-साथ कृषि और पशुपालन का विकास भी हुआ है। काले कवक(फंगस), सामन, पैरी याक और ग्रीनहाउस सब्जी जैसी विशेषता वाला उद्योग किसानों व चरवाहों की आय और ग्रामीण आर्थिक विकास बढ़ाने की अहम शक्ति बन गए हैं।
(ललिता)