हाल के वर्षों में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के सहयोग से शिकाचे प्रिफेक्चर की पेनाम काउंटी में आर्थिक और सामाजिक विकास में उल्लेखनीय प्रगति हुई।
आंकड़ों के मुताबिक 2012 के अंत तक काउंटी में कुल उत्पादन मूल्य और वित्तीय आय क्रमशः 57 करोड़ और 90 लाख 70 हजार युआन रही, जो 2011 की इसी अवधि से 16.3 और 26.67 प्रतिशत अधिक है। किसानों व चरवाहों की प्रति व्यक्ति आय और अचल संपत्ति में निवेश क्रमशः 6140 और 34 करोड़ युआन रहा, जो 2011 की समान अवधि की तुलना में 15.32 और 16.8 फीसदी ज्यादा है।
(ललिता)