प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के छात्रों के लिए पहला तिब्बती भाषा शब्दकोश हाल में चीन में प्रकाशित हुआ।
शब्दकोश का संकलन कान सू प्रांत के जातीय शिक्षक कॉलेज और चीनी तिब्बतविद अनुसंधान केन्द्र द्वारा किया गया, जिनमें 10 हजार से अधिक शब्द शामिल किए गए हैं।
बताया जाता है कि इस शब्दकोश का तिब्बती और चीनी द्विभाषी संस्करण का संकलन शुरू हो चुका है। बाद में तिब्बती, चीनी और अंग्रेजी त्रिभाषी संस्करण का काम भी जारी रहेगा।
(ललिता)