अनुमान है कि इस साल न्यिंगची में मध्य मार्च से अप्रैल के अंत तक आड़ू के पेड़ पर फूल(पीच बलॉसम) खिलेंगे। इसके दौरान न्यिंगची आने वाले यात्री सुन्दर दृश्य देखेंगे। उत्सव का उद्घाटन समारोह न्यिंगची की गाला गांव में आयोजित होगा।
बताया जाता है कि इस उत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे, जिससे न्यिंगची में पर्यटन का प्रसार किया जाएगा। उत्सव के उद्घाटन के दिन पर्यटक गाला गांव में स्वादिष्ट तिब्बती भोजन का भी आनंद लेंगे।
(ललिता)