तिब्बत, छिंगहाई और शिनच्यांग के स्नातकों के लिए चीनी केन्द्रीय उद्यमों द्वारा आयोजित द्वितीय रोजगार मेला 5 जनवरी को पेइचिंग विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ। चीनी नेशनल पेट्रोलियम कॉपोरेशन और चीनी विमानन उद्योग निगम समेत 52 केन्द्रीय उद्यमों ने पेइचिंग के विश्वविद्यालों में पढ़ रहे तिब्बत, छिंगहाई और शिनच्यांग के स्नातकों के लिए करीब 4000 रोजगार के अवसर प्रदान किए।
बताया जाता है कि रोजगार के अवसर उक्त तीन क्षेत्रों के अलावा, पेइचिंग और शांगहाई आदि 10 से अधिक प्रांतों में भी उपलब्ध हो सकेंगे। मेले के बाद स्नातक वेबसाइट के जरिए सिलसिलेवार कार्यक्रम में भी हिस्सा ले सकेंगे। अनुमान है कि यह कार्यक्रम अगले मार्च तक चलेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
(ललिता)