हाल में तिब्बत के पार्टी सचिव च्यांग छीन ली ने कहा कि तिब्बत के आर्थिक विकास को व्यापक रूप से बढ़ाने के लिये स्वयं के विशेष उद्योगों पर ध्यान देना होगा।
प्राकृतिक संसाधनों की वजह से तिब्बत को चीन के राष्ट्रीय सामरिक संसाधन का एक महत्वपूर्ण आधार माना जाता है। कुछ तिब्बती खाद्य कंपनियों ने स्थानीय संसाधनों की विशेषताओं व फायदे का पूरा लाभ लेते हुए एक हरित उद्योग सड़क का विकास किया। साथ ही उन्होंने छिंगहाई-तिब्बत रेल के ज़रिये इन उत्पादों को देश के सभी भागों में भेजा। यह नई ऊर्जा उद्योग व पर्यटन उद्योग के साथ भविष्य में तिब्बती आर्थिक विकास के तीन स्तंभ बन गए है। च्यांग छीन ली के मुताबिक,इन तीनों उद्योगों के नेतृत्व में तिब्बत को इनपुट आधारित अर्थव्यवस्था से उत्पादन आधारित अर्थव्यवस्था में बदला जाएगा। और तिब्बत के आर्थिक व सामाजिक विकास के लिये नई शक्ति पैदा होगी।
अंजली