Web  hindi.cri.cn
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का नया नेतृत्व दल निर्वाचित
2012-11-15 17:33:09

नवम्बर की 15तारीख को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केन्द्रीय कमेटी की नई नेतृत्व संस्था पेइचिंग में निर्वाचित हुई, श्री शि चिनफिंग पार्टी के महा सचिव के लिए चुने गए। उन के नेतृत्व में पोलित ब्यूरो की स्थाई समिति के अन्य सदस्यों ने बृहत जनसभा भवन में चीनी व विदेशी पत्रकारों से मुलाकात की। नव निर्वाचित महा सचिव शि चिनफिंग ने अपने भाषण में इस पर बल दिया कि पार्टी की नयी नेतृत्व संस्था चीनी राष्ट्र, चीनी जनता और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए कड़ी मेहनत से काम करेगी और इतिहास और चीनी जनता को अपने कार्य का संतोषजनक जवाब देगी।

15 नवम्बर की सुबह, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की नयी केन्द्रीय कमेटी का प्रथम पूर्णाधिवेशन पेइचिंग में आयोजित हुआ जिस में पार्टी के नेतृत्व दल का चुनाव किया गया। पूर्णाधिवेशन के बाद नव निर्वाचित महा सचिव शि चिनफिंग की रहनुमाई में पोलित ब्यूरो की स्थाई समिति के सभी सदस्यों ने बृहत जनसभा भवन में चीनी व विदेशी पत्रकारों से मुलाकात की और शि चिनफिंग ने स्थाई समिति के सदस्यों का परिचय किया। उन्होंने कहाः

पूर्णाधिवेशन में पोलित ब्यूरो की स्थाई समिति के 7 सदस्य चुने गए और मुझे पार्टी की केन्द्रीय कमेटी के महा सचिव के लिए चुना गया। अब मैं स्थाई समिति के अन्य 6 सदस्यों का परिचय दूंगा, वे हैं, कामरेड ली ख छ्यांग, च्यांग ते च्यांग, यू जेंग शेंग, ल्यू युनशान, वांग छिशान और च्यांग काओ ली ।

स्थाई समिति के सदस्यों में से शि चिनफिंग और ली ख छ्यांग 17वीं केन्द्रीय कमेटी में भी स्थाई समिति के सदस्य थें, शेष पांच सदस्य नव निर्वाचित हुए हैं।

नयी केन्द्रीय़ कमेटी के पोलित ब्यूरो की स्थाई समिति के सदस्यों के सार्वजनिक स्थान पर आने पर मीडिया का ध्यान जुटा है। लोकमतों का इस पर ध्यान आया है कि नव निर्वाचित महा सचिव शि चिनफिंग के बयान में बार बार जिम्मेदारी और जनता जैसे शब्द सुनने को आये। उन का कहना हैः

हमारी जिम्मेदारी है कि हम समूची पार्टी और समूचे देश की विभिन्न जातियों की जनता के साथ एकता कायम कर उन का नेतृत्व करते हुए इतिहास द्वारा हमें दिए गए मिशन के मुताबिक चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान कार्य के लिए अथक प्रयास करते रहेंगे।

हमारी जिम्मेदारी है कि हम समूची पार्टी व समूची चीनी जनता का नेतृत्व करते हुए जनसमुदाय के उत्पादन व जीवन में आने वाली कठिनाइयों का समाधान करेंगे और उन्हें समान रूप से समृद्धि के रास्ते पर ले जाने पर कायम रहेंगे।

हमारी जिम्मेदारी है कि हम सारी पार्टी के कामरेडों के साथ मिलकर पार्टी का कड़ाई से प्रबंधन व अनुशासन करते हुए अपनी अहम समस्याओं का ठोस रूप से निपटारा करेंगे।

नए पोलित ब्यूरो की स्थाई समिति के सभी सदस्यों को बुनियादी स्तरीय ईकाइ में काम करने के प्रचुर अनुभव प्राप्त हुए है और जनता के वास्तविक जीवन के प्रति गहरी समझ भी है।

पत्रकारों से मुलाकात में महा सचिव शि के भाषण से जाहिर है कि पार्टी का नया नेतृत्व दल जनता पर अहम महत्व देता है। उनका कहना है कि चीनी जनता महान जनता है और जनता की अभिलाषा उन के प्रयासों का लक्ष्य है। नए महासचिव शि चिनफिंग ने कहाः

हमारी जनता जीवन से प्यार करती है, अच्छी शिक्षा, स्थाई जॉब, संतोषजनक आय, विश्वसनीय सामाजिक गारंटी, बेहतर चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवा, सुविधापूर्ण आवास, सुखद पर्यावरण, अपने बच्चों का अच्छा विकास, अच्छा रोजगार और अच्छा जीवन चाहती है, यह सब हमारे प्रयासों का लक्ष्य है।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं कांग्रेस में यह लक्ष्य तय किया गया है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की रहनुमाई में चीन 2020 तक पूर्ण रूप से खुशहाली वाले समाज का निर्माण पूरा करेगा और चीनी जनता की औसत व्यक्ति आय 2010 से दुगुनी होगी। इसपर चीनी केन्द्रीय पार्टी स्कूल के प्रोफेसर श्ये छुन थाओ ने कहा कि इस लक्ष्य को साकार करने में पार्टी के नेतृत्व दल के सामने अनेक चुनौतियां होंगी। इसकेलिए सब से अहम काम यह है कि पार्टी अपने संगठन का स्वस्थ विकास करे। प्रोफेसर श्ये ने कहा कि हमारी पार्टी के 8 करोड़ सदस्य हैं, आम तौर पर वे अच्छे हैं, लेकिन पार्टी के नेतृत्वकारी कार्यकर्ताओं में भ्रष्टाचार की समस्य भी है, हालांकि वह बहुत कम है, फिर भी उस का नकारात्मक असर बड़ा है।

भ्रष्ट्राचार मामले पर नया पार्टी नेतृत्व दल काफी सचेत रहता है। महासचिव शि चिनफिंग ने कहा कि नयी स्थिति में हमारी पार्टी के सामने अनेक गंभीर चुनौतियां हैं, कुछ पार्टी मेम्बरों में भ्रष्टाचार, जनता से अलगाव और नौकरशाही की समस्याएं हैं, इसे दूर करने केलिए हमें अथक प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने बलपूर्वक कहा कि हमारी जिम्मेदारी पर्वत की भांति भारी है और हमारा रास्ता दूरगामी है। हमें हमेशा जनता के साथ मिलकर कड़ी मेहनत से काम करते हुए इतिहास व जनता को संतोषजनत जवाब देना चाहिए।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040